जान हथेली पर रखकर वन्यजीवों को बचा रहे जंगल के रक्षक

ख़बर शेयर करें -

जान हथेली पर रखकर वन्यजीवों को बचा रहे जंगल के रक्षक

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रक्षक वन्यजीवो को जीवन दान देने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगा रहे है

तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर के जंगलो के रक्षक वन्यजीवो को जीवन दान देने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगा रहे है जिन सरीसृप प्रजापति के जीवो को देखते ही ग्रामीण अपनी जान को खतरा मानते है और वजह मार देते है। अगर सरीसृप प्रजापति के जीव अपनी जान को खतरा भापते हुए ही लोगो पर हमला करते है। सरीसृप प्रजापति के जीवो को बचाना भी वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कब नहीं है इस चुनौती भरे काम को पूरी ईमानदारी से अंजाम दे रहे है वन विभाग के दो कर्मचारी तालिब हुसैन और वाहिद जो कभी अपनी जान कि परवाह नहीं करते है परवाह करते है तो सिर्फ इन वेजुवानो कि जिनकी ज़िन्दगी पर खतरा मर्डरा आ रहा है कई तालिब बताते है कि इनको कोबरा जैसे जेहरीले साफ काट भी चुके है उनकी जान को भी कई खतरा होता है लेकिन उनको मरना उचित नहीं है और कही भी अगर भी आवादी मे सांप मिलते है तो तुरंत वन विभाग को सूचित करे या हमें सूचना दे हमारी टीम तुरत मौके पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने सचिवालय में ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों और सचिवालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

 

 

 

 

आज तीन अजगर और एक स्पेक्टेकल्ड कोबरा को सुरक्षित रेस्यू कर उनके निवास स्थल मे सुरक्षित छोड़ा गया है। जहाँ एक तरफ देश पुरे हर्षोल्लास के साथ 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था तो वही दूसरी और कुछ वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रख कर जेहरीले साँपो को आवादी से सुरक्षित रेस्यू कर उनके प्रवास मे सुरक्षित छोड़कर उनको नया जीवनदान दे रहे थे।