“वन सुरक्षा बल की कार्रवाई: बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

“वन सुरक्षा बल की कार्रवाई: बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 17,10,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

 

हाईवे पर गढीहुसैन के पास वाहन संख्या ,up 20 bt 3319 , 16 टायरा को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर पतरामपुर राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।