कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छ विधायक तिलक राज वहडे ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी पर लगाए गंभीर आरोप।

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छ विधायक तिलक राज वहडे ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी पर लगाए गंभीर आरोप।

 

शादाब हुसैन – रिपोर्टर

रुद्रपुर कांग्रेस के किच्छा विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज वहडे नेउधम सिंह नगर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाजपुर से लेकर पूलबट्टा तक ओवरलोड की गाड़ी पर एंट्री के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली जा रही है ऐसा कहना है।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2026 में उत्तराखंड का दबदबा, 23 पदकों के साथ किया शानदार प्रदर्शन।

 

क्षेत्रीय विधायक किच्छा तिलक राज वहडे, का आपको बता दें क्षेत्रीय विधायक किच्छा एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज वहडे, द्वारा अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा उधम सिंह नगर के आला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा में प्रश्न कॉल उठाने की बात क्षेत्रीय विधायक किच्छा ने कही उनका कहना था।

 

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

की उधम सिंह नगर के अंदर कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है और अधिकारी बे लगाम हो और किच्छा पूर्व प्रधान के द्वारा मोटी रकम लेकर वाहनों की एंट्री की जा रही है आई क्या है पूरा मामला जानते हैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज वहडे, से