फॉर्च्यूनर चोरी मामला: काशीपुर में स्कॉर्पियो को टक्कर, आरोपी फरार।

ख़बर शेयर करें -

फॉर्च्यूनर चोरी मामला: काशीपुर में स्कॉर्पियो को टक्कर, आरोपी फरार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

उधम सिंह नगर। नैनीताल जिले के रामनगर से फॉर्च्यूनर कार चोरी कर भाग रहे एक युवक ने आज शाम काशीपुर में हड़कंप मचा दिया। आरोपी ने प्रतापपुर पुलिस चौकी द्वारा लगाए बैरियर तोड़ते हुए आगे जा रही स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी, जिसमें पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र और पुत्रवधू की कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आरोपी खेतों में भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

जानकारी के अनुसार, रामनगर में रहने वाले हरजिंदर सिंह ने अपनी फॉर्च्यूनर कार बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाला था। आरोपी ने कई दिनों तक कार देखने का बहाना बनाकर अपने पुत्र को ट्रायल पर भेजा और मौके का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

पीड़ित की सूचना पर रामनगर और काशीपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रतापपुर पुलिस चौकी एवं पीरूमदारा पुलिस आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है।