उधम1सिंह राठौर – प्रधान संपादक
साइंस ओलंपियाड फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हर वर्ष आयोजित किए जाने वाला इंडिया फेम कंपटीशन में *ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल* पीरुमदारा रामनगर के बच्चों ने उत्साहवर्धन के साथ भाग लिया।स्कूल मैनेजमेंट एवं प्रिंसिपल को यह बताते हुए अति हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष हमारे अनेक बच्चों ने ना केवल विद्यालय का नाम बल्कि क्षेत्र का नाम भी अनेकों अनेक मेडल एवं गिफ्ट आदि प्राप्त कर रोशन किया। स्कूल प्रबंधक श्रीमान एस पी एस रावत जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ एवं बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने बताया कि *विद्यालय के मेधावी बच्चों ने जी जान से मेहनत कर सही दिशा को प्राप्त करते हुए मेडल, गिफ्ट और सर्टिफिकेट ना केवल क्षेत्रीय स्तर पर परंतु जोनल स्तर पर भी प्राप्त किए*। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि को अत्यंत ही उत्साहवर्धक बताया। इस प्रतियोगिता में *काशवी, अलीशा और सुमित* ने क्लास फर्स्ट से, *पांच सो रुपए का गिफ्ट, मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन,सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन और सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस प्राप्त किए*, वही *विराज* कक्षा एक के छात्र ने मेडल ऑफ ऑफ डिस्टिंक्शन ,सर्टिफिकेट ऑफ द डिस्टिंक्शन, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
*इन बच्चों ने जोनल लेवल पर बहुत अच्छी रैंक प्राप्त करते हुए टॉप ट्वेंटी फाइव में स्थान प्राप्त किया*। इसी कड़ी में निधि क्लास फर्स्ट से एवं *नेहा सुयाल* क्लास आठ से गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस जीतने वाले विद्यार्थी बने। इन्हीं बच्चों के साथ अनेकों अनेक बच्चों ने सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन भी प्राप्त किए।
बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ मेंबर फूले नहीं समा रहे हैं ।बच्चों की इस उपलब्धि को एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती मीना देवतल्ला संतोषी कंडारी ने खूब सराहा। निकट भविष्य में अनेकों अनेक प्रतियोगिताओं में यश, मान, सम्मान प्राप्त करने के लिए बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की एवं प्रिंसिपल की ओर से अनेकों अनेक शुभकामनाएं।


