नीवर्तमान सभासद द्वारा लगवाया गया निःशुल्क नेत्र कैंप।

ख़बर शेयर करें -

नीवर्तमान सभासद द्वारा लगवाया गया निःशुल्क नेत्र कैंप।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

अपनें क्षेत्र मे लगातार क्षेत्रवासियो के लाभ व स्वास्थ्य हेतु जागरूक,नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल जो की ेएक पूर्व सैनिक भी है,के द्वारा आज़ दिनांक 2 जून को ‘उत्तराखंड चैरिटीबल आई ‘द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया गया,कैंप मे डॉक्टर मुजीब आलम,मीनू वैध्य व उमेश कुमार नें निःशुल्क अपनी सेवाए दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिये वित्तीय स्वीकृति।

 

 

 

जिसमे लगभग 43 लोगो द्वारा कैंप का लाभ प्राप्त किया गया, नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक) द्वारा बताया गया की उनके पास ऐसी कुछ समस्याए क्षेत्रवासियो द्वारा बताई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  गांवों की तरक्की के लिए सरकार की नई रणनीति

 

 

 

जैसे आजकल बढ़ती गर्मी से आँखों मे पैदा होने वाली जलन,आँखों से पानी आने व ऐसी ही अन्य समस्याए उत्पन्न हो रही है, जिस हेतु इस कैंप को क्षेत्रवासियो के स्वास्थ का ध्यान रखते हुवे लगाया गया, पहले आओ पहले दिखाओ वाले माध्यम से निःशुल्क कैंप मे सभी क्षेत्र वासियो को चैकअप व उन्हें चश्मे उपलब्ध करवाए गए।8il