चन्दन हॉस्पिटल द्वारा रामनगर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लगभग 100 से अधिक मरीजों को मिली परामर्श सुविधा।

ख़बर शेयर करें -

चन्दन हॉस्पिटल द्वारा रामनगर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लगभग 100 से अधिक मरीजों को मिली परामर्श सुविधा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। चन्दन हॉस्पिटल हल्द्वानी एवं रामदत्त जोशी जिला चिकित्सालय, रामनगर के संयुक्त तत्वावधान में तथा चन्दन सिंह फाउंडेशन के प्रायोजन से गुरुवार को निःशुल्क ओपीडी शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार संबंधी परामर्श दिया।

इस अवसर पर न्यूरोसर्जन डॉ. गौरव पुरोहित ने लगभग 20–25 मरीजों को देखा। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज सिरदर्द और गर्दन दर्द की समस्या से ग्रसित पाए गए। उन्होंने लोगों को प्रतिदिन 2 से 3 लीटर पानी पीने, पर्याप्त नींद लेने और कॉफी जैसी उत्तेजक चीजों का कम सेवन करने की सलाह दी। साथ ही, कमर व सिर दर्द होने पर भारी सामान उठाने से परहेज और आराम की आवश्यकता पर भी बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: गुमानपुर के दो अभियुक्त गिरफ्तार।

वहीं, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल ने बताया कि शिविर में अब तक लगभग 60 मरीजों को देखा गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कैंसर मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। आज जिन मरीजों का परीक्षण किया गया उनमें ब्रेस्ट कैंसर और मुख कैंसर के मामले अधिक संख्या में सामने आए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

शिविर में डॉ. हिमांशु सूर्या (डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. विकास गोवर्धन दधीच (डीएनबी ऑर्थोपेडिक सर्जरी), डॉ. गौरव पुरोहित (एमसीएच न्यूरोसर्जरी) और डॉ. शशांक बंसल (डीएम ऑन्कोलॉजी) ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की इको-फ्रेंडली पर्व मनाने की अपील।

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रामदत्त जोशी जिला चिकित्सालय, रामनगर में किया गया।