निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय- सह सम्पादक

इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब, रामनगर द्वारा, दिन- रविवार दिनांक 1 मई को भूमिया मंदिर स्थित सामुदायिक भवन, पम्पापुरी में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सभासद  भुवन डंगवाल  के सहयोग से किया गया।,जिसमें स्वामी परमानंद पायनियर्स धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय, रामनगर की अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर सपना रावत द्वारा विभिन्न बीमारियों जैसे स्त्री रोग, स्तन की गाँठ, मिनीपोज, अनियमित महावारी, ल्यूकोरिया, ओवरी सिस्ट, चर्म व त्वचा रोग, सोराइसिस, माइग्रेन, प्रोस्टेट,अर्थराइटिस, सर्वाइकल, कमर व जोड़ों का दर्द, बवासीर, भूख ना लगना और भोजन का ना पचना आदि जैसे अन्य बीमारी का निःशुल्क ईलाज किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

 

और मुफ्त दवाईयाँ वितरित की कार्यक्रम कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया गया,शिविर का लाभ 167 लोगो द्वारा लिया गया जिसमे महिलाए व बच्चे अत्यधिक संख्या मे उपस्थित थे, डॉक्टर सपना रावत और सहायिका श्रीमती राधा अग्रवाल द्वारा सेवायें दी गयी,शिविर में रामनगर पायनियर अध्यक्ष कमलेश्वर जोशी, महिला पायनियर अध्यक्षा पुष्पा डंगवाल, पायनियर महासचिव नवीन तिवारी, वरिष्ठ पायनियर बी.एस. डंगवाल, प्रकाश डंगवाल, दीवान सिंह नयाल, उप महासचिव आशीष शर्मा और वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सहयोग प्राप्त हुवा।सभासद द्वारा बताया गया यह शिविर आने वाली 8 मई को दुर्गापुरी स्तिथ सरकारी विद्यालय मे लगाया जायेगा, सभी क्षेत्रवासियो से अनुरोध ज्यादा से संख्या मे आकर शिविर का लाभ प्राप्त करे।साँथ ही अपना और बच्चो का ख़ास ख्याल रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *