राइका ढिकुली में लगा निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरुकता शिविर।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बाल कल्याण समिति राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली (रामनगर) द्वारा दि कार्बेट फाउंडेशन ढिकुली के सहयोग से बजाज सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत राइका ढिकुली (नैनीताल )निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में कार्बेट फाउंडेशन के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ललित सिंह,फार्मेसिस्ट आशा रावत ,हेल्थ वर्कर शशि रौतेला एवं कमलेश जोशी द्वारा अनेक लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में प्राथमिक विद्यालय ढिकुली एवं राजकीय इंटर कालेज ढिकुली के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अनेक अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों सहित कुल 235 लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

स्वास्थ्य शिविर के उपरांत विद्यार्थियों एवं अध्यापकों हेतु स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ललित सिंह द्वारा विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के सम्मुख स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवनचर्या क्यों आवश्यक है, के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया ।शिविर में बच्चों को एनीमिया, वायरल बुखार, पेट दर्द, उल्टी- दस्त ,आदि बिमारियों से बचने के उपाय तथा इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य दिगंबर सिंह नेगी ,बाल कल्याण समिति की सचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत,कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, उप सचिव एवं एस एम सी अध्यक्ष जगदीश छिमवालप्रेम कांडपाल, सी बी एस कन्याल ने बच्चों को व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता की आवश्यकता तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अनेक टिप्स बच्चों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

कार्यक्रम में कुंदन लाल, रुचि आर्या, नवीन चंद्र कांडपाल, मोहन सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, रघुबर सिंह, प्रभात सक्सेना,चंदन सिंह रावत, संतोष तिवारी, अयूब अंसारी, भगवत जीना ,मदन मोहन ,बिलाल अंसारी, चंदन कुमार, रूखसार बानो एवं चनी राम सहित अनेक अध्यापक एवं अभिभावक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति राइका ढिकुली ने इस पुनीत कार्य के लिए कॉर्बेट फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *