रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
आगरा के एत्मादपुर में रिफाइंड, डिटर्जेंट और सिंथेटिक पाउडर से नकली दूध बनाया जा रहा था। सूचना पर एफएसडीए की टीम ने बुधवार को बिहारीपुर गांव में राजेंद्र सिंह की डेयरी पर छापा मारा। टीम को यहां अज्ञात रासायनिक पदार्थ भी मिले। कृत्रिम दूध की आशंका पर चार ड्रम में रखे दूध के नमूने लिए गए और इसे जब्त कर लिया गया।
कीड़े व मक्खियां पड़े होने पर 650 लीटर दूध को नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दो आरोपियों के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।बिहारीपुर गांव में कृत्रिम दूध बनाए जाने की सूचना पर सहायक आयुक्त (खाद्य) आगरा मंडल के निर्देशन में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) अमित कुमार सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता, शैलेंद्र कुमार पांडेय व अन्य के साथ डेयरी पर छापा मारा। मौके पर मुकेश सिंह मिला। डेयरी पर चार ड्रमों में लगभग 650 लीटर मिश्रित दूध पाया गया।
एक कटे हुए ड्रम में मुकेश एक सफेद रंग के पदार्थ को पानी में मिलाकर प्लंज से चला रहा था। टीम की कार्रवाई के समय लोग एकत्रित हो गए। इस पर थाना एत्मादपुर से पुलिस को बल मौके पर बुला लिया गया।मौके पर करीब छह किलोग्राम माल्टोडेक्सड्रिन पाउडर, दो लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, एक किलो लिक्विड केमिकल, एक पॉलीथिन में पांच किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ तथा चार किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ लाल केन में मिला। टीम ने कृत्रिम दूध की आशंका पर चारों ड्रमों में रखे दूध के चार नमूने लिए और इसे जब्त कर लिया गया।

