सत्य,अहिंसा और सादगी की प्रतिमूर्ति गाँधी और शास्त्री जी को नमन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
*रामनगर।महात्मा गांधी एवं श्री लालबहादुर शास्त्री जयंती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में हर्षोल्लास से मनाई गयी। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के छविचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दोनों महापुरुषों के विचारों को अपने जीवन में उतारने और उनके आदर्शों का अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया।
इतिहास विभाग प्रभारी डॉ.शरद भट्ट ने महात्मा गाँधी के निर्भीक व्यक्तित्व,विचारों एवं जीवन दर्शन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को विद्यार्थियों को रोचकता से बताकर उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। गणित विभाग प्रभारी डॉ.प्रमोद जोशी द्वारा नरसी मेहता द्वारा गुजराती में रचित गाँधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये” का भावार्थ सुंदरतापूर्वक प्रस्तुत किया गया।समारोहक डॉ.शिप्रा पंत एवं एन.सी.सी. के कैडेटों द्वारा रामधुन का गायन किया गया। महात्मा गांधी के प्रिय भजन’वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीर पराई जाने रे’ एवं राम धुन ‘रघुपति राघव राजाराम’का सुमधुर गायन कर समस्त महाविद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात् शौर्य दीवार पर सभी वीर शहीदों को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।नमामि गंगे एवं एन.सी.सी.के विधार्थियों एवं नमामि गंगे के द्वारा संक्षिप्त नुक्कड़ नाटिकाओं का प्रदर्शन किया जिसके माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया गया।स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय की 79व24बटालियन एन.सी.सी., राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के छात्र- छात्राओं द्वारा विशेष योगदान दिया गया।
कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो.आर.डी.सिह, डॉ.आर.एस.कन्नोजिया, प्रो.एस.एस.मौर्य, डॉ.प्रमोद जोशी, प्रो.अनुमिता अग्रवाल, डॉ.सुमन कुमार,वप्रो.जगमोहन सिंह नेगी, डॉ.शरद भट्ट, डॉ.जया भट्ट,डॉ.भावना पंत, डॉ.कुसुम गुप्ता, डॉ.मूलचंद शुक्ल,डॉ.योगेश चंद्र, डॉ.अलका, डॉ.देवाशीष, डॉ.शन्कर मंडल, डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.दीपक खाती, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.अजय सक्सेना, लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती,डॉ.ममता भदोला जोशी, डॉ.मनोज नैलवाल,डॉ.अजय कुमार व समस्त प्राध्यापक,शोधार्थी एवं विधार्थी उपस्थित रहे।*