शादाब हुसैन – संवादाता

दिनांक 18/10/2022 को थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा सायंकालीन गस्त के दौरान चौकी महतोष तिराहे पर मुखबिर खास की सूचना कि एक व्यक्ति पिपलिया न0 1 की तरफ से एक थैले में प्रतिबन्धित कछुए बेचने के लिए गदरपुर की तरफ ले जा रहा है के आधार पर पुलिस टीम द्वारा हाईवे से पिपलिया न0 1 की तरफ आने वाले रास्ते पर उक्त व्यक्ति को एक सफेद रंग के थैले के साथ पकड़ लिया, नाम पूता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े व्यक्ति द्वारा अपना नाम रवि मण्डल s/o प्रफुल्ल मण्डल R/O पिपलिया न02 मकरन्दपुर थाना गदरपुर उ0सि0नगर उम्र 54 वर्ष बताया तथा खुद के पकड़े थैले में कुछ कछुए रखे होना बताते हुए बेचने के लिये ले जाना बताया।
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे में रखे थैले/ कट्टे के अन्दर कुल से कुल 05 कछुवे बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 की धारा 09/51 में समय लगभग 23.30 बजे गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR नंबर 247/2022 धारा 09/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
05 अदद जिन्दा प्रबन्धित कछुए
अभियुक्त
1- रवि मण्डल s/o प्रफुल्ल मण्डल R/O पिपलिया न02 मकरन्दपुर थाना गदरपुर उ0सि0नगर उम्र 54 वर्ष।
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस
