शादाब हूसैन – सवांददाता
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मैं स्वतंत्रा सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ला की जयंती पर आज उत्तराखंड के महामाई राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर उनकी जयंती पर उनके द्वारा तराई भंवर को बसाने एवं स्वतंत्र सेनानी होने और देश हित में किए हुए कार्य की सराहना करते हुए उनको याद किया महामाई राज्यपाल कर्नल ने कहा कि जिस तरीके से तराई के अंदर दूर-दूर तक जंगल दिखाई दिया करता था।
और जंगली जानवर से लोहा लेते हुए तराई को बचाने का काम पंडित राम सुमेर शुक्ला ने किया और आजादी की लड़ाई में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए शहीद अशफाक उल्ला खां भगत सिंह और उधम सिंह जैसे जांबाज स्वतंत्र सेनानी के उन्होंने जो देश के लिए बलिदान दिया वो भुलाया नहीं जा सकता उनके याद में मेडिकल कॉलेज का नाम उत्तराखंड सरकार ने रखकर देश की जनता को एक सौगात दी है









