राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

ख़बर शेयर करें -

राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

सोमवार को पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी और पांडवास बैंड ग्रुप सहित अन्य कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भव्य प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: रामनगर पुलिस का सख्त पहरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प

 

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवाभाव और सद्भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। भगवान श्री कृष्ण का जीवन और उनके उपदेश हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्पाॅन्सरशिप का आकार जल्द होगा तय, सीएसआर में मिलेगी मदद*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना की भी प्रेरणा मिलती है। उनके श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, पुलिस ने सोने-चांदी और नकद के साथ अभियुक्तों को पकड़ा

कार्यक्रम में प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी,  हंस फाउंडेशन प्रमुख माता मंगला, भोले जी महाराज, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर,  डीजीपी अभिनव कुमार, एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।