ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हत्या: पुलिस जाँच में जुटी, इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम मौके पर”

ख़बर शेयर करें -

ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हत्या: पुलिस जाँच में जुटी, इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम मौके पर”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लखनपुरा में बृहस्पतिवार रात 60 वर्षीय ग्राम प्रधान शिवचरण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह घर में सो रहे थे। शुक्रवार सुबह परिवार वालों ने उनका सब चारपाई पर देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। अभी हत्या का कारण पता नहीं चला है।

परिवार वालों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, सीओ सुनील कुमार और बाद में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है।

मृतक के परिवार वाले अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बृहस्पतिवार रात कुछ लोग घर में घुस आए और प्रधान पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। थाना पुलिस नजदीकी लोगों पर हत्या की आशंका जता रही है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  MDMA ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी: चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार।