राज्य स्थापना दिवस पर 6 नवंबर को हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन।

राज्य स्थापना दिवस पर 6 नवंबर को हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन।
ख़बर शेयर करें -

राज्य स्थापना दिवस पर 6 नवंबर को हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आगामी 6 नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ और उनके आश्रित भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों का बुधवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गणेश जोशी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड एकेडमी में संपन्न हुआ तीन दिवसीय “लेवल अप 3x3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025”

नगर निगम सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है। मंत्री जोशी ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊँ का द्वार है और यहाँ का सैनिक सम्मेलन पूरे देश को सैनिक सम्मान का संदेश देगा।