उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
आज दिनांक 9 मई 2023 मंगलवार को ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में उच्च आदर्शों के साथ पितामह पितामही ( दादा दादी ) पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आज के मुख्य अतिथि श्रीमान मितेश्वर आनंद सेल्स टैक्स ऑफिसर रामनगर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। स्कूल प्रबंधक श्रीमान शिशुपाल सिंह रावत ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य जी ने श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त दादा दादी जो का स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम में पधारे स्कूल के बच्चों के दादाजी दादी जी नानाजी नानी जी ने अधिक संख्या में पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाया। कार्यक्रम में उच्च आदर्शों को प्रस्तुत करने वाले अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम, नाटक, गीत आदि की भव्य प्रस्तुति की गई। आज के समय के अनुरूप अपने बुजुर्गों के सम्मान को प्रस्तुत करने वाली अनेक झलकियां प्रस्तुत की गई।
आज के मुख्य अतिथि श्रीमान मितेश्वर आनंद ने अपने उद्बोधन में कहा कार्यक्रम को भाव विभोर करने वाले उन क्षणों का उल्लेख किया जब बच्चे अपने दादा दादी के चरण धो रहे थे तब अनेक दादा दादी और बच्चे भाव विभोर हो उठे।अनेक दादा दादी की आंखों में आंसू छलकने लगे। दादा-दादी ने अपने बच्चों को अंतर्मन से भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रोग्राम की समाज में आज नितांत आवश्यकता है, जहां नैतिक मूल्यों को फिर से पुनर्स्थापना मिले। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारे पितामह पितामही, हमारे दादा दादी जी यह हमारे बुजुर्ग घर के किसी एक कोने में उपेक्षित जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि आज के बच्चों में सामाजिक मूल्यों की ऊंचाइयां देखने के लिए नहीं मिलते। आज के ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक मूल्यों की पूर्ण स्थापना में सहायता मिलेगी।
ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्रीमान रावत जी ने स्कूल के द्वारा उठाए गए इन कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं बच्चों को आशीर्वाद दिया । उन्होंने बताया कि दादा जी और दादी जी घर के वह वटवृक्ष हैं जिसकी छाया में आज बच्चे ना केवल सुरक्षित रहते हैं बल्कि उनके द्वारा अर्जित किए गए अनुभवों से लाभान्वित भी होते हैं।
स्कूल प्रधानाध्यापक श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने कार्यक्रम के बारे में रोशनी डालते हुए बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ाई की उच्च शिक्षा के मूल्यों के साथ साथ सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहते हैं उसी कड़ी में आज के दिन पितामह पितामही पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी ने स्टेज पर आकर बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम में भाग लेकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा नाटक, कविता पाठ आदि अनेक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में पधारे अनेक दादा-दादी उन्हें स्कूल द्वारा उठाए गए इस कदम की भरपूर प्रशंसा की और हमारे स्कूल अध्यापक गणों को आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रमुख एवं अन्य अभिभावक गणों का ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता है।

