ग्राफिक एरा इको क्लब का पॉलीथीन हटाओ अभियान जारी।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

भीमताल – ग्राफिक एरा के इको क्लब के इको वॉरियर्स ने आज दिनाक 4 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय के परिसर मैं एक मुहिम छेड़ी है, पॉलीथीन हटाओ अभियान। इस मुहिम के तहत इको वॉरियर्स ने लोगो से पुराने अखबार दान करने को कहा था। दान मैं प्राप्त पुराने अखबारों से आज विश्वविद्यालय के इको वॉरियर्स ने करीब 1000 से अधिक लिफाफे बनाए है। इन लिफाफों को आने वाले समय में इको वॉरियर्स द्वारा लोकल दुकानदारों को दिया जाएगा ताकि प्लास्टिक पॉलीथीन का इस्तेमाल कम हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रामनगर महाविद्यालय में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू।

 

 

इस मुहिम में करीब 120 छात्रों ने अलग अलग स्लॉट में प्रतिभाग किया। अभियान में डायरेक्टर डॉक्टर एम सी लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर फरहा खान, निशांत खान एस्टेट सुपरवाइजर, हर्षल कन्नोजिया, रोहित जीना, साक्षी रजवार, दीपाली, नितेश, अंजली,कमल, आशना, सौम्या, रिचा, नितेश, जागृति, किरण, मेघा, एवम अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *