नशा तस्करो के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अलग अलग मामलों में 09 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 01/12/22 को चैकिंग के दौरान बंगाली कालोनी गांव पुलभट्टा क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान पीपल के पेड के पास फील्ड मे 03 नशा बेचने वाले व 06 नशा करने वाले तस्करो को 04 मोटरसाईकिलो 04 मोबाईल फोन 1200 रू0 नगद 01 मोबाईल टैब बीडी बण्डल माचिस व बेचने वाले लोगो से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक व पीने वाले लोगो से कागजी 12 बीट मे कुल 9.78 ग्राम अवैध स्मैक कुल 22.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

जब कि 01 स्मैक बेचने वाला मलकीत सिंह व 01 स्मैक पीने वाला वाहन संख्या UK06AH-8763 का स्वामी मौके से भाग गये बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा मे फरार और गिरफ्तार अभिगण के विरूद्ध FIR-192/2022 धारा 8/22/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0गण को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रसंसा की गयी है। पूछताछ मे यह बात प्रकाश मे आयी है कि पकडे गये अभि0गणो मे से योगेन्द्र सिंह व पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्रगण दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा व सुरेन्द्र सिंह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा तथा फरार अभि0 मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा का काफी मात्रा मे बरेली से स्मैक लाकर स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से ग्राम पुलभट्टा किच्छा सितारगंज आदि जगह के युवाओ को बेचते है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

यह लोग नशा करने गांव पुलभट्टा मे आते है। चैकिंग के दौरान बेचने वाले व पीने वाले युवको को पकड़ा गया है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *