एनबीडब्ल्यू की तामील में बड़ी सफलता – रामनगर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

एनबीडब्ल्यू की तामील में बड़ी सफलता – रामनगर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

माननीय न्यायालय से निर्गत गिरफ्तारी वारंट (एन.बी.डब्ल्यू.) की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश

इस क्रम में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा विगत काफी समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटी निम्नलिखित हैं:


गिरफ्तार वारंटी:

  1. साबिर पुत्र शाहिद अहमद
    निवासी – शंकरपुर भूल, आदर्श नगर, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
    आयु – 53 वर्ष

  2. फिरोज पुत्र इकबाल
    निवासी – शंकरपुर भूल, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
    आयु – 25 वर्ष
    सम्बंधित मुकदमा: एफआईआर संख्या 355/2023, धारा 323/352/427/504/506 भा.दं.वि.

  3. विष्णु अग्रवाल पुत्र स्व. मंगूलाल
    निवासी – गली नंबर 6, इंदिरा कॉलोनी, शांतिकुंज, रामनगर, जनपद नैनीताल
    सम्बंधित मुकदमा: एफआईआर संख्या 905/2020, धारा 13 जुआ अधिनियम

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड बनाएगा पौधरोपण का रिकॉर्ड: हरेला पर्व पर एक दिन में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे।

गिरफ्तारी पुलिस टीम:

  1. व0उ0नि0 मनोज नयाल

  2. अ0उ0नि0 दिगम्बर दत्त कापड़ी

  3. हे0का0 तालिब हुसैन

  4. का0 भूपेन्द्र सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न, मतदान स्थल तक जाने के लिए केवल अधिकृत वाहन का ही करें उपयोग: एडीएम।