लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।

लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

लालकुआं (नैनीताल) — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार कर नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  *नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है एसएसपी प्रहलाद मीणा का ऐक्शन* *लालकुआ पुलिस ने 05 लाख की भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार* *चरस से कमाई गई धनराशि भी बरामद*

 

 

पहला मामला: अवैध कच्ची शराब की तस्करी

लालकुआं पुलिस टीम ने टांडा रोड जंगल क्षेत्र से कृष्णा बासवाल (20 वर्ष), निवासी राजीव नगर, बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 86 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: रामनगर पुलिस का सख्त पहरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प

गिरफ्तारी टीम:

  • कांस्टेबल आनंदपुरी
  • कांस्टेबल तरुण मेहता
  • कांस्टेबल संदीप राय

दूसरा मामला: चरस की तस्करी

लालकुआं पुलिस टीम ने रेलवे पुल के पास, शिव मंदिर के सामने, शनि मंदिर चबूतरा से संजीत मंडल (22 वर्ष), निवासी निर्मल कॉलोनी, लालकुआं को 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न प्रदेशों के खिलाडियों के साथ ही कोच एवं टेक्निकल स्टाफ का आगमन प्रारम्भ।

गिरफ्तारी टीम:

  • उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट
  • कांस्टेबल आनंदपुरी
  • कांस्टेबल तरुण मेहता
  • कांस्टेबल संदीप राय
  • कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट

पुलिस अधिकारियों का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है और नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।