दर्दनाक हादसा: कार डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की मौत”

ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक हादसा: कार डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की मौत”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उनकी पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।