दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर और मैक्स पिकप की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल”

ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर और मैक्स पिकप की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल”।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

अलीगढ़ के खैर में 7 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे टैटीगांव रोड पर गांव भानेरा के समीप एक ट्रैक्टर ने मैक्स पिकप गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। यह सभी पलवल में एक सत्संग में शामिल होने के बाद खैर तहसील के गांव भारैरी लौट रहे थे।मृतकों में एक महिला मथुरा जनपद के मांट तहसील के गांव नावली की निवासी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

 

बताते हैं कि भारैरी गांव से मैक्स पिकप में सवार होकर 18 महिला-पुरुष व बच्चे पलवल में सत्संग में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय भानेरा के पास ट्रैक्टर से टक्कर में मैक्स पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में 60 वर्षीय नर्मदा देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी भारैरी और 60 वर्षीय रामवती पत्नी श्यामवीर सिंह निवासी नावली तहसील मांट जिला मथुरा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों महिलाओं की मौत से उनके परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था।