उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
विश्व प्रसिद्ध corbett नेशनल पार्क के garjiya zone में पर्यटकों को वन्यजीवो के दीदार हो रहे हैं जिससे बाहर से आने वाले देशी /विदेशी पर्यटकों में काफ़ी ख़ुशी दिखाई दे रही हैं आप को बता दू की पिछले साल garjiya से बिना अनुमति से चल रहे garjiya zone के खराब रास्तो की वजह से पर्यटक काफ़ी परेशान रहते थे लेकिन इस बार एनटीसीए द्वारा रिगोड़ा से अनुमति आने के बाद वर्तमान में अब रिगोड़ा से garjiya zone का संचालन किया जा रहा हैं जिससे पर्यटक वन्य जीवो का दीदार भी कर रहे हैं और साथ ही साथ जिप्सी चालकों में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही हैं।
विनोद बुधानी नेचर गाइड का कहना हैं की सबसे पहले में पार्क प्रशासन का धन्यवाद करूंगा (निर्देशक धीरज पाण्डेय जी) की जिन्होंने रोजगार व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एनटीसीए को प्रस्ताव भेजा जिसकी विधिवत अनुमति आने के बाद पर्यटकों के लिए रिगोड़ा से garjiya zone का संचालन कराया गया। आप को बता दे की यहां पर पशु /पक्षीयों का अच्छा दीदार हो रहा है।
मुख्य तौर पर बाघ, हाथी, लेपड, हॉर्नबिल, व अनेको प्रकार के पशु /पक्षीयो के दर्शन हो रहे हैं। जिससे पर्यटक दूर दूर से दुबारा दुबारा garjiya safari के लिए आ रहे हैं









