हल्द्वानी पुलिस का “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान: 10 भवन स्वामियों पर कार्रवाई, 1050 लोगों का सत्यापन।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस का “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान: 10 भवन स्वामियों पर कार्रवाई, 1050 लोगों का सत्यापन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हल्द्वानी, 10 फरवरी 2025 – नैनीताल पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार “ऑपरेशन सैनेटाईज” अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध रूप से निवास करने वालों, किरायेदारों, फड़-फेरी वालों, घुमंतू लोगों एवं निर्माणाधीन भवनों में काम कर रहे श्रमिकों का सत्यापन सुनिश्चित करना था।

यह भी पढ़ें 👉  साहसिक पर्यटन को बढ़ावा: नैनीताल में एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण का सफल समापन

 

तीन घंटे चले इस विशेष अभियान में:
✔️ 1050 लोगों का सत्यापन किया गया।
✔️ सत्यापन न कराने पर 10 भवन स्वामियों के विरुद्ध धारा 83 P. ACT के तहत कार्रवाई की गई।
✔️ 08 चालान करते हुए 80,000/- रुपये कोर्ट चालान के रूप में जमा करवाए गए।
✔️ 81 P. ACT के तहत 31 चालान कर 7,550/- रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
✔️ 04 वाहन मालिकों पर MV एक्ट के तहत 2,000/- रुपये का चालान किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने का कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी:

  • पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र
  • क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी
  • प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी  राजेश यादव
  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, महेंद्र प्रसाद, दिनेश जोशी
  • उपनिरीक्षक जगदीप नेगी, राजबीर नेगी, नरेंद्र कुमार, भूपेंद्र मेहता
  • 02 सैक्शन IRB एवं 01 प्लाटून CAPF
यह भी पढ़ें 👉  601 सहकारिता समितियों के गठन को समयबद्ध पूरा करने के आदेश सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी

 

हल्द्वानी पुलिस ने चेतावनी दी है कि सत्यापन न कराने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। “ऑपरेशन सैनेटाईज” आगे भी चलाया जाएगा ताकि अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

मीडिया सेल, जनपद नैनीताल