पंतनगर पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नशे की हालत में टंकी पर चढ़े युवक को 03 घंटे की कड़ी मसक्कत कर बचाया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

पंतनगर – थाना पंतनगर में सूचना प्राप्त हुई की विजय कुमार पुत्र श्री गुलई स्वर्ण जयन्ती भवन के पिछे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गये है और उनके द्वारा कहा जा रहा है की कि मुझे पुनः नौकरी पर लगाया जाये अन्यथा में आत्म हत्या कर लुगा। विजय कुमार द्वारा कुछ माह पूर्व भी टंकी पर चढ़कर आत्म हत्या का प्रयास किया गया था। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर अनिल उपाध्याय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। उक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

 

घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा की विजय कुमार नाम का व्यक्ति पानी की टंकी जो लगभग 50 मीटर ऊंची है से बोल रहा था मै मरना चाहता हूं व सभी लोगों को गाली दे रहा था देखने पर शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था क्षेत्राधिकारी पंतनगर महोदय के निर्देशन पर उक्त विजय कुमार को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया। विजय कुमार लगभग 3 घंटे पानी की टंकी पर चढ़ा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

 

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को काफी देर तक समझाया गया तथा आश्वासन देकर नीचे उतारा गया उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी नशे में मदहोश होकर टावर में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका गया जिसकी प्रशंसा यूनिवर्सिटी पंतनगर द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *