रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जिले भर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार वर्तमान में आदर्श आचार संहिता तथा रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस के तहत पुलिस इंदिरा चौक पर रात्रि कर्फ्यू के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान काशीपुर रोड से आती एक क्रेटा कार सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 18 एफ 5311 को पुलिस ने चैक किया तो कार सवार व्यक्ति सचिन गुंबर पुत्र स्वर्गीय अशोक गुबर निवासी लालपुर थाना किच्छा के कब्जे से पुलिस ने 2,22,800/- रुपए भारतीय करेंसी, 4,89,500/- कनेडियन करेंसी, 25,678/- यूएस करेंसी,1,00,700/- आस्ट्रेलियन करेंसी बरामद की हैं।
वही जब पुलिस ने इस करेंसी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने सचिन गुंबर के कब्जे से कुल 8,38,678/- रुपए बरामद किए हैं। जिसे आचार संहिता के उल्लघंन व बरामद धनराशि का चुनाव में दुर उपयोग करने के आरोप सदस्य संदेह में पुलिस टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। वही लाकडाउन के उल्लघंन करने में पुलिस एक्ट के तहत सचिन गुंबर का चालान किया गया है। पुलिस टीम में रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी प्रदीप कुमार, सिपाही मनोज कुमार शामिल हैं।
