एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की ठगी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून – यहां एक ठंग ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए ठग लिए। इस शातिर ठग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 29 अक्टूबर 2020 को आम बाग ऋषिकेश के रहने वाले मिलन सिंह चौहान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

मिलन के मुताबिक मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले मौहम्मद यूसुफ ने उसकी पत्नी सोनल सहित उसकी पहचान की संध्या और कविता को एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त करने का झांसा दिया और उनसे करीब 25 लाख रुपए आरोपी मौहम्मद यूसुफ ने अपने बैक खाते में जमा करा लिए। लेकिन यूसुफ ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रकम वापस की। कोतवाल के कथध अनुसार पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे मो यूसुफ को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी यूसुफ इस तरह बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर चुका है। हालांकि इस मामले में ठगी के शिकार तीन लोगों ने आरोपी यूसुफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यूसुफ की ठगी का शिकार और भी लोग हो सकते हैं। पुलिस आरोपी के बैक खातों की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *