स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने गौलापार से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामद।

ख़बर शेयर करें -

स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने गौलापार से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिनांक 24.04.2024 को वादी अशरफ पुत्र असलम निवासी मल्ला चौकी काठगोदाम ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी मोटरसाइकिल अपाचे महावीर वाली गली मंगल पड़ाव से चुरा ली गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0-185/24 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव को सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो की तैयारियाँ अंतिम चरण में।

 

*पुलिस कार्यवाही*

एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधिनस्थों को जिले में चोरी/नकबजनी/लूट के अपराधों की रोकथाम करने तथा थानों में पंजीकृत मुकदमों में प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए अभियोग का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

जिस आदेश के क्रम में * प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी*, * नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में *श्री दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व पुलिस टीम* द्वारा कुशल कार्ययोजना बनाकर मुखबिर मामूर करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ गोलापार से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: दिसंबर में हो सकते हैं चुनाव, ओबीसी आरक्षण की मंजूरी का इंतजार।

 

 

*अभियुक्त का नाम*
सौरभ आर्या पुत्र योगेश चन्द्र उम्र 24 वर्ष निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम।

*बरामदगी*
मोटर साइकिल अपाचे नंबर UK04W4197

*पूछताछ*
अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने माफी मांगते हुए बताया कि सर मैं इंटर पास हूं और बागजाला गौलापार का रहने वाला हूं। बुरी संगत में पड़कर अभी अभी स्मैक पीना सीखा हूं। स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए चोरी करने लगा। उक्त बाइक को मैंने दिनांक 24.04.24 को मास्टर key से चुराया था जो मेरे पास हमेशा रहती है में बाजार में घूमता रहता हूं, मुझे जैसे ही मौका लगता है मैं मास्टर key बाइक में लगाकर बाइक चुरा लेता हूं और बेचकर पैसे कमा लेता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  कक्षा 12वीं के छात्र पर हमला: पिता और भाई भी हुए शिकार, पुलिस ने की कार्रवाई।

*पुलिस टीम*
▪️श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।
▪️कांस्टेबल संतोष बिष्ट।
▪️कांस्टेबल कमलेश नोला।

*मीडिया सैल,*
*जनपद नैनीताल।*