उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के वॉरियर वॉलंटियर रोवर रेंजर्स और पूर्व एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीना हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य जागरूक कार्यक्रम किया गया। वॉरियर वॉलंटियर संयोजक भारती कोटिया ने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान रक्त की कमी से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी प्रदान की। सह संयोजक प्रियंका दानू ने छात्राओं को पीरियड के दौरान स्वच्छता एवं सैनेटरी पैड के प्रयोग करने की जानकारी प्रदान की और वॉरियर वॉलंटियर ने स्कूल की छात्राओं को सैनेटरी पैड वितरित किए।
इस अवसर पर रोवर रेंजर लीडर डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, स्कूल के प्रधानाध्यापक मदन चन्द्र सुयाल, बंशीधर दुर्गापाल, तारा मेहरा, कृष्ण चन्द्र नैनवाल, प्रियंका सिजवाली, प्रियंका दानू, तनूजा सागर, सूरज सिंह, पंकज भट्ट, प्रियंका, बबीता जोशी, भारती, ज्योति बोरा, किरण, किशोर पाण्डे, रवि शर्मा, लक्षिता दुर्गापाल,
अंकिता पाण्डे, अंजली बिष्ट, जीवन फुलारा, पायल भट्ट, उर्मिला कोरंगा, गणेश, संजय, कैलाश पाण्डे आदि वॉरियर वॉलंटियर और स्कूल के छः, सात एवं आठ कक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूरज सिंह राठौर और वॉरियर वॉलंटियर द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए लड़कियों को सैनेटरी पैड, कॉपी एवं पैन आदि सामग्री वितरित की गई।