मा0 उच्च न्यायालय ने कहा शांति बहाली में नैनीताल पुलिस की भूमिका सराहनीय* *एसएसपी मीणा सहित पुलिस टीम की प्रशंसा* *एसएसपी नैनीताल को जांच पर्यवेक्षण का जिम्मा*

ख़बर शेयर करें -

*मा0 उच्च न्यायालय ने कहा शांति बहाली में नैनीताल पुलिस की भूमिका सराहनीय*

*एसएसपी मीणा सहित पुलिस टीम की प्रशंसा*

*एसएसपी नैनीताल को जांच पर्यवेक्षण का जिम्मा*

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल घटना के बाद शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर मा0 उच्च न्यायालय ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा व नैनीताल पुलिस की सराहना की,
मामले की जांच का स्वयं पर्यवेक्षण करने के दिए निर्देश।

मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल ने हाल ही में नैनीताल शहर में हुई एक घटना के पश्चात त्वरित व प्रभावी पुलिस कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रह्लाद नारायण मीणा तथा नैनीताल पुलिस बल की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिव समन्वय तथा जनपद से संबंधित मुद्दों के समाधान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

अदालत ने कहा कि मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बिना किसी विलंब के स्थिति पर नियंत्रण स्थापित किया और पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी। प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर जनता में विश्वास बहाल किया गया, साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया सम्मान — राज्य को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में मिली सर्वोच्च उपलब्धि।

घटना की निष्पक्ष एवं शीघ्र जांच हेतु क्षेत्राधिकारी, लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, एसएसपी नैनीताल को जांच की प्रगति का स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए प्रत्येक 15 दिवस में रिपोर्ट उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर — सीमाओं से लेकर बाजारों तक सघन चेकिंग अभियान शुरू।

मा0 उच्च न्यायालय की यह सराहना पुलिस बल के मनोबल को सुदृढ़ करती है। नैनीताल पुलिस आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।