सभासद रूबीना सैफी ने किया पॉच रूपये मे दो नेपकीन पैड योजना का शुभारंभ।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर। नगर पालिका की वार्ड 18 (मौहल्ला बम्बाघेर-मोतीमहल) की सभासद रूबीना सैफी के द्वारा वार्ड की महिलाओ व युवतियो के लिये आगनबाड़ीह केन्द्र मे पैड मशीन का शुभारंम किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन मे सभासद रूबीना सैफी ने बताया कि उनके वार्ड मे बम्बाघेर आगनबाड़ी केन्द्र सचांलिका मीरा भारती व जीपीपी कन्या इण्टर कॉलेज क्षेत्र मे आगनबाड़ी केन्द्र संचालिका पूनम गोला के नेपकीन पैड मशीने लगायी गयी है जहॉ से क्षेत्र की महिलाये व युवतियॉ मात्र पॉच रूपये मे दो नेपकीन पैड के हिसाब से जितने चाहे नैपकीन पैड खरीद सकती है।
श्रीमती सैफी इस योजना के क्रियान्वयन के लिये केन्द्र व राज्य सरकार व बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारियो एवं आगनबाड़ी केन्द्र संचालिकाओ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जानकारी देते हुये आगनबाड़ी केन्द्र बम्बाघेर की संचालिका मीरा भारती ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा महिलाओ व युवतियो के स्वच्छ मासिक धर्म के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत मासिक धर्म के समय मे उपयोग किये जाने वाले नेपकीन पैड बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराये जा रहे जिसके तहत अब यह पैड आगनबाड़ी केन्द्र स्थित पैड मशीन मे पॉच रूपये का सिक्का डालने पर दो नेपकीन पैड मिलने की सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम मे आगनबाड़ी केेन्द्र संचालिका मीरा भारती, विनीता शर्मा, पूनम गोला, चॉदनी, सहायिका रेशम देवी, भगवती पंत, प्रीति कश्यप, प्र्राईमारी स्कूल बम्बाघेर की प्रधानाचार्या सुरभि तिवारी, शिक्षिका फरूर्ख इरम, पुष्पा, भोजनमाता बाला, दया, माता समिति अध्यक्षा पलकी उत्तम सहित शमा सैफी, शाहिन सैफी, फरहा नाज, इकरा अब्बासी, मिनाक्षी रावत, डॉ. जफर सैफी, जुगेश अरोरा, पवन कश्यप आदि मौजूद रहे।