मेधावी छात्र छात्राओं और उनकी माताओं को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में काजल भंडारी को डॉक्टर शिवानंद नौटियाल/श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति और परिषदीय परीक्षा 2020-21 की मेधावी छात्र-छात्राओं की 97 माताओं को स्व. कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कार देकर अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल विद्युत निगम चिन्यालीसौड़ और पूर्व राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एन एल बंगवाल ने सभी माताओं को उनके बालकों के उत्कृष्ट परीक्षा फल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि उन्हें आगामी बोर्ड कक्षाओं के लिए भी इसी प्रकार प्रेरित करते रहे। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र-बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

 

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के उप आचार्य राजेश नौटियाल ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। कठोर परिश्रम करने वाले छात्र-छात्रा कभी निराश नहीं होते हैं, बल्कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान देकर अपने मुकाम को हासिल करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान एन एल बंगवाल ने सभी माताओं को उनके बालकों के उत्कृष्ट परीक्षा फल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगामी बोर्ड कक्षाओं के लिए भी इसी प्रकार प्रेरित करते रहे एवं उनके बालकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *