भीषण सड़क हादसा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत।

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत।
ख़बर शेयर करें -

भीषण सड़क हादसा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तड़के करीब 3:30 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हुई। डॉक्टरों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का खुलासा: नैनीताल पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों सहित 3 को किया गिरफ्तार।

शादी समारोह से लौट रहे थे डॉक्टर

सभी डॉक्टर लखनऊ से एक शादी समारोह में शामिल होकर सैफई लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजी के छात्र थे।

यह भी पढ़ें 👉  दक्षिण जसपुर रेंज में मादा बाघ का शव मिला, सभी अंग सुरक्षित पाए गए"

प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को मोर्चरी में भेज दिया गया है और घायल डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और तिर्वा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई: अवैध सागौन परिवहन में एक व्यक्ति गिरफ्तार।

शोक की लहर

इस दर्दनाक घटना से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में शोक की लहर दौड़ गई है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।