“हाउस ऑफ हिमालय कम्पनी: ब्रांडों को परिवर्तित करना, गुणवत्ता को बढ़ाना, और बाजार में पहचान बनाए रखना”

ख़बर शेयर करें -

“हाउस ऑफ हिमालय कम्पनी: ब्रांडों को परिवर्तित करना, गुणवत्ता को बढ़ाना, और बाजार में पहचान बनाए रखना”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

राज्य में प्रचलित सभी ब्रान्ड के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, गुणवत्ता में सुधार करने, मानकीकृत पैकेजिंग सुनिश्चित करने और ब्रान्डिंग एवं विपणन करने हेतु  House of Himalayas Company तथा अम्ब्रेला ब्रान्ड –  House of Himalayas का गठन किया गया है।  Company के पंजीकरण / विधिमान्यकरण आदि कार्यवाहियां प्रचलित है। प्रथम चरण में दिल्ली एवं देहरादून में  House of Himalayas Brand के आउटलेट / स्टोर खोले जाने की कार्यवाही भी गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

Women on Wings (WoW½ एक नीदरलैन्ड बेस्ड गैर सरकारी संस्था है, जो ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की स्थायी आजीविका का निर्माण करने एवं रोजगार बढ़ाने के क्षेत्र में वर्ष 2007 से कार्य कर रही है। वर्तमान में उक्त संस्था सम्पूर्ण भारत में लगभग 50 से ज्यादा सामाजिक उपक्रमों एवं महाराष्ट्र तथा झारखण्ड की राज्य संस्थाओं के साथ कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

House of Himalayas की  Branding / Marketing हेतु  Business Plan  / Road Map विकसित करने में सहायता के उद्देश्य से उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति (  UGVS ) एवं   Women on Wings (WoW) के साथ गैर वित्तीय समझौता ज्ञापन (  MoU) निष्पादित किया गया है, जिसके अनुसार  Women on Wings (WoW) House of Himalayas Company  के संचालन हेतु  SoP तैयार करने,  House of Himalayas Brand को  Scalable and Sustainable Brand  के रूप में स्थापित करने,  Business Strategy, Branding, Marketing, Product Pricing, Positioning, Supply Chain Creation, Capacity Building of Human Resource आदि तथा महिला उत्पादकों की सतत् आजीविका सृजित करने में UGVS@House of Himalayas Company को सहायता प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

 

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन द्वारा ग्राम्य विकास विभाग की इस पहल को काफी सराहा गया तथा यह निर्देशित किया गया कि  House of Himalayas  की  Website  एवं  Storeखोले जाने के संबंध में तत्काल कार्यवाही की जाय।

 

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

मा.मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो

(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

सचिवालय परिसर, सुभाष रोड, देहरादून

उत्तराखण्ड, देहरादून।