शहरी आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों को रोक दिए जाने पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डी डी चौक पर धरना दिया और राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

ख़बर शेयर करें -

शहरी आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों को रोक दिए जाने पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डी डी चौक पर धरना दिया और राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दिनेशपुर/रूद्रपुर। एफ सी आई गोदाम किच्छा बाईपास रोड के सामने मैदान में शहरी आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों को रोक दिए जाने, गांधी पार्क का अस्तित्व समाप्त कर उसमें मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने और 5 माह पूर्व रुद्रपुर शहर से उजाड़े गए व्यापारियों को अभी तक पुनर्वासित नही किए जाने से क्षुब्द सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डी डी चौक पर धरना दिया और राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में शहर की विभिन्न बस्तियों से सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता डीडी चौक पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। यहां कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आवंटित किए जाने वाले मकानों को एफ सी आई गोदाम के सामने किच्छा बाईपास रोड पर ना बनाकर शहर से कहीं बाहर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गरीबों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला किसान सशक्तिकरण योजना’ और ‘फार्म लाइवलीहुड’ से ग्रामीण महिलाओं में आई आर्थिक मजबूती।

 

 

शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर के एकमात्र गांधी पार्क को मल्टी स्टोरी पार्किंग के नाम पर खुर्द बुर्द करने की योजना बन रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जी-20 की आड़ में सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ दिया गया, जिन्हें अभी तक पुनर्वास नहीं किया गया है । भाजपा गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है।

 

 

जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली, परिमल राय, रंजीत सिंह राणा, हरीश बावरा, राखी जोशी, विजय यादव, साजिद खान, मोनू निषाद, सुशील मंडल, प्रीति साना, सपना गिल, सुमित राय, रामप्रसाद, रामदयाल सिंह, जगदीश कर्मकार, प्रिया सरकार, राजेश कुमार, अरशद खान, रामधारी गंगवार, राकेश जोशी, दिनेश मौर्या, रविंद्र गुप्ता, अमीर हुसैन, अनिल शर्मा, सुभाष दिवाकर, उमर अली, राजीव यादव, शंकर कोली, कुंवर पाल कोली, निरोध अधिकारी, विजय हरि, नाजिर अहमद, अरशद पाशा, सुनीता सैनी, परवीन नाज, रेखा देवनाथ, ममता शर्मा, सुदर्शन शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *