उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने भाजपा नेताओं पर कड़ा तज कसा है। ठुकराल ने कहा कि कुछ लोग भाजपा की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके उनका हौसला तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं। लेकिन वह झुकने वाले नहीं हैं। बल्कि अंतिम सांस तक वह संघर्ष करते रहेंगे। अपने चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रशासन ने एक मुकदमा दर्ज किया है, जबकि वह किसी के धर्म के खिलाफ कुछ नहीं बोले।
राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मैं हिंदुत्व की बात करता हूं। इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपनी संस्कृति और हिंदुत्व की बात करते हैं, और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा उन्हें चुप नहीं करा सकता है। ठुकराल ने कहा कि सारी सरकारी मशीनरी मेरे खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुंदरपुर गांव में सांसद लाकेट चटर्जी की सभा नियमों के खिलाफ हो रही थी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण हैं।
ठुकराल ने भाजपाइयों पर हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर की गल्ला मंडी में व्यापारी केसी अग्रवाल के बेटे की जिन्होंने हत्या की थी वह भी चौबीस घंटे उनके साथ रहता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हत्यारों को साथ रखकर ये लोग शहर का माहौल बिगडना चाहते हैं। पिछले दस साल से शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
