नियम तोड़ोगे तो होगी कार्रवाई – चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक: नैनीताल पुलिस का कड़ा संदेश।

नियम तोड़ोगे तो होगी कार्रवाई – चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक: नैनीताल पुलिस का कड़ा संदेश।
ख़बर शेयर करें -

नियम तोड़ोगे तो होगी कार्रवाई – चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक: नैनीताल पुलिस का कड़ा संदेश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 16 जुलाई 2025।
जिले में सड़क हादसों पर नियंत्रण और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में मंगलवार को चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में 462 लापरवाह चालकों पर कार्रवाई, 06 वाहनों की सीज़िंग, 14 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण और Rs. 1.51 लाख का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के निर्देश, MPACS को बनेगा ग्रोथ सेंटर: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।

इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा की गई। जनपद के सभी थाना, चौकी और यातायात इकाइयों ने इसमें भाग लिया।


🚨 दो मामलों में पुलिस की सख्त कार्रवाई बनी चर्चा का विषय

👉 काठगोदाम: नाबालिग चला रहा था स्कूटी, पिता पर FIR

थानाध्यक्ष  पंकज जोशी के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी उ0नि0 दिलीप कुमार व टीम ने वाहन संख्या UK-04R-1338 को रोका, जिसे 16 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। बालक के पास न वैध लाइसेंस था, न दस्तावेज, और पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में गिरी सवारी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल।

➡ पुलिस ने वाहन स्वामी (पिता) के विरुद्ध धारा 199A मोटर वाहन अधिनियम के तहत FIR दर्ज की, वाहन को सीज़ किया और ₹33,500 का चालान किया।

संदेश स्पष्ट है:
“बच्चे को स्कूटी दी तो अब भुगतना पड़ेगा अभिभावक को।”


👉 भीमताल: शराब पीकर चला रहा था कार, मेडिकल के बाद गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल, वाहन संख्या UK06A4676 को तेज़ रफ्तार और लहराते हुए कार चलाते देखा गया।
मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 185/207 एमवी एक्ट के तहत चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज़ कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  SOG और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, सट्टा खेलते तीन युवक गिरफ्तार।

🚔 कानून सबके लिए समान, लापरवाही पर नहीं चलेगी कोई रियायत

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि सड़क पर अनुशासन जरूरी है, और “लापरवाह चालकों, नाबालिगों व नशे में ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस का यह अभियान जनहित में जारी रहेगा ताकि सड़कें सुरक्षित और दुर्घटनाएं न्यूनतम हों।


📢 नैनीताल पुलिस का संदेश:

“यातायात नियमों का पालन करें, वरना तैयार रहें कानूनी कार्रवाई के लिए — चाहे कोई भी हो!”