आईजी रिद्धिम अग्रवाल व आयुक्त दीपक रावत ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें -

आईजी रिद्धिम अग्रवाल व आयुक्त दीपक रावत ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बाजपुर (उधम सिंह नगर), 24 जुलाई 2025:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत आज कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं कुमाऊँ मंडल के आयुक्त श्री दीपक रावत ने बाजपुर क्षेत्र में विभिन्न मतदान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेली सेवाएं होंगी और सुरक्षित, मुख्य सचिव ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता तथा संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने ज़िला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया को पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान में रामनगर पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

इस मौके पर आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  फ्लैट्स मैदान का डीएम वंदना ने किया निरीक्षण, 15 अगस्त तक समतलीकरण के निर्देश।