लूटाबढ़ क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाएं हटाई गईं।

ख़बर शेयर करें -

लूटाबढ़ क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाएं हटाई गईं।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। प्रशासन ने 11 सितम्बर 2025 को ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया, चोरपानी क्षेत्र में नाप भूमि पर बनी तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया। यह कार्रवाई कास्तकार के अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मौके पर उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, चौकी प्रभारी पीरुमदारा सहित राजस्व निरीक्षक व राजस्व उपनिरीक्षक चोपड़ा, कानिया, सावलदे, मालधनचौड़ मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस के अन्य कर्मचारी भी तैनात रहे।

यह भी पढ़ें 👉  **“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी या नाप भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वे भूमि पर अवैध अतिक्रमण से बचें और नियमानुसार ही निर्माण कार्य करें।