भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।

भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।
ख़बर शेयर करें -

भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यमकेश्वर में सरकारी ज़मीन पर बिना अनुमति के बनाए जा रहे सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। प्रशासन की जांच में पता चला कि लक्सरधाम-काण्डी-डुगड्डा मोटर मार्ग से सटे 156 घन मीटर सरकारी भूमि को काटकर यह सड़क बनाई जा रही थी, जो एक निर्माणाधीन होटल तक पहुंचने के लिए थी। इस होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटों की साझेदारी होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  "अतिथि देवो भवः" की भावना को आत्मसात करती नैनीताल पुलिस, चिलचिलाती धूप में भी पर्यटकों की सेवा में डटी पुलिस।
भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।
भाजपा नेताओं के बेटों की साझेदारी में अवैध सड़क निर्माण का खुलासा।

बिना अनुमति चल रहा था निर्माण कार्य

प्रशासन को मिली शिकायत के बाद जब जांच टीम मौके पर पहुंची, तो वहां निर्माण कार्य जारी था। मजदूरों और मशीनों से पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बिना किसी वैध अनुमति के सरकारी भूमि पर सड़क बनाई जा रही थी। यही नहीं, मौके पर जेसीबी मशीन भी पाई गई, लेकिन जांच शुरू होते ही संबंधित व्यक्ति मशीन हटाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

अवैध निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक

प्रशासन ने तत्काल अवैध सड़क निर्माण को रोकने के आदेश जारी किए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय प्रशासन को संदेह है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जा रहा था। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमजाल में फंसाकर वाहन चालकों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर के युवक-युवती पर दर्जनों लोगों को ठगने का आरोप।