अवैध कारोबारियों की खैर नहीं: नैनीताल में एक ही दिन सट्टा, शराब और स्मैक तस्करों पर शिकंजा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जनपद नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत सट्टा, मादक पदार्थों व अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

🔸 बनभूलपुरा थाना पुलिस: सट्टे की खाईबाड़ी करते दो गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लाइन नंबर-18 निवासी खालिद पुत्र ताहिर तथा इन्द्रानगर निवासी शकील पुत्र रईस को सट्टा पर्चियों व नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ FIR संख्या 189/25 व 190/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
बरामदगी:
-
सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता
-
₹2080 व ₹1460 नकद
टीम में शामिल:
कानि. लक्ष्मण राम, मोहम्मद यासीन, सुनील कुमार, शिवम कुमार
🔸 रामनगर कोतवाली: दो शराब तस्कर चढ़े हत्थे
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बेचते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया:
-
राजेन्द्र सिंह राणा – 39 पाउच कच्ची शराब (FIR No. 269/25)
-
चीकू सिंह – लगभग 50 लीटर कच्ची शराब (FIR No. 270/25)
टीम में शामिल:
उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, कानि. बिजेन्द्र गौतम, गोविन्द सिंह, हे.का. तालिब हुसैन, भूपेन्द्र सिंह, संजय कुमार
🔸 बेतालघाट पुलिस: 96 टेट्रा पैक शराब बरामद
थानाध्यक्ष अनीश अहमद के निर्देशन में ग्राम ओखलढुंगा निवासी कृपाल राम को 96 टेट्रा पैक माल्टा फ्लेवर देशी शराब के साथ गैस गोदाम से 200 मीटर पहले सड़क पर पकड़ा गया।
टीम में शामिल:
उ.नि. हरिराम, हे.का. नवीन पांडे, हे.गा. कपिल बुधोरी
🔸 काठगोदाम थाना: स्मैक तस्कर दबोचा
थानाध्यक्ष पंकज जोशी की टीम ने पूर्वी खेड़ा, गोलापार निवासी बलवंत बिष्ट को जागनाथ ट्रेडिंग के सामने रोड पर चेकिंग के दौरान 05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ NDPS Act की धारा 21/8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीम में शामिल:
उ.नि. नीतू सिंह, कानि. अशोक रावत, सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश
🛡️ एसएसपी नैनीताल बोले:
“आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाए रखने हेतु जनपद में अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
