रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

रुद्रपुर -दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 4 बजे वार्ड 16 की शान्ति कालोनी में एक ही गली के 16 घरो मे हुई-चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित दर्जनों नागरिकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व पार्षद प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रपुर में अपपुलिस अधीक्षक अभयकुमार सिंह कोतवाल विक्रमराठौर व ssi कमाल हसन का घेराव कर 16 घरो मे एक साथ हुई चोरियों का खुलासा करने की मांग की। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर समस्त पुलिस के उच्चाधिकारियों के होने के बावजूद-चोरो के हौसले इतने बुलन्द है कि वे एक साथ 16घरों में घुसकर एक ही मध्य नमें चोरों को अन्जायदे रहे है। ये वास्तव में स्थानीय पुलि को चोरो की चेतावनी है। पुलिस के उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि अतिशीघ्र ही इन चोरियों का खुलासा कर दिया जायेगा ।
इस दौरान विपिन शर्मा बिट्टू तेजपाल वीरेन्द्र कुमार,रोहित,भूपेन्द्र ,अंगन,विशाल मेटश ,राजवीर,मानसिंह,भोगकार ,आयुष, शिवम्,रविन्द्र सिंह ,परविदुर सिंह,बब्लू,सोनू ,गौरव,अनिल,हिमांश,प्रीती ,शीला,पूजा,मीरा, आरती,रणवीर , राजू , संजय , मुकेश, भगता कवी, संगीता, सती प्रभा,पुराम,अंकिता,रीना,सीमा,शिवकुमार,सुरेश,सुनील ,विनीता ,अनुज ,प्रदीप ,विनोद,धनीराम,संध्या,सुधा , रवि,विशाल मेहरा,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे
