रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के सिधौली गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी कि सामने अधिक कोहरा होने के कारण गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
पटरंगा थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिए गए हैं। घायल का इलाज किया जा रहा है। पटरंगा थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई तहरीर आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

