देश के सभी राज्यों में उत्तराखंड होगा देश का सर्वेश्रेष्ठ राज्य-मुख्यमन्त्री धामी।

ख़बर शेयर करें -

उधम  सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रुद्रपुर –  भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के रुद् कोटिनेटिनल होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने होने पहुंचे। जहां उनका भाजपा विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।सीएम धामी तय कार्यक्रम के अनुसार लगभग तीन घंटे के विल्मब से हेलीकाप्टर से रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से सीएम धामी कार से होटल पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में शाल ओढ़ाकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में कोविड की चौथी लहर के मद्देनजर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड के संबंध में वार्ता के कारण मुझे इस कार्यक्रम में पहुंचने में तीन घंटे का विलम्ब हो गया। लेकिन आपके बुलंद हौसले देखकर मैं उत्साहित हूं,इन हौसले को इसी तरह बुलंद रखना, क्योंकि विधानसभा चुनाव में आपके इसी बुलंद हौसले ने उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है।

 

सीएम धामी ने कहा कि चुनाव निपट गए, लेकिन फिर चुनाव आ रहें हैं।आपका येही हौसला अगले चुनावों में भाजपा को जीत करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुझसे पूछा जा रहा था कि भाजपा इस बार 15-20 सीटों पर सिमट जाएगी। लेकिन आपके हौसलों के कारण भाजपा को उत्तराखंड में फिर से सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी रुद्रपुर विधानसभा की जनता ने शिव अरोरा को भारी मतों से जीत दिलाकर यहां भी कमल खिलाया, मैं उसके लिए रुद्रपुर विधानसभा की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव गठित भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड में पुनः भाजपा सरकार के गठन के बाद सबसे पहले हमने जो वादे उत्तराखंड की जनता से किए गए थे,उन पर अमल करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें सबसे पहले सम्मानय नागरिक कानून को लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।जो जल्द ही इस कानून से संबंधित ड्राफ्ट तैयार कर रही है।

 

जल्द ही यह कमेटी अस्तित्व में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर जाति धर्म के वर्गों एक समान अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ही परिवार में रह रहे हैं दो बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध की योजना का शासनादेश जारी कर दिया।जिस पर समाज कल्याण विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की गरीब जनता को राहत देने के लिए सरकार ने तय किया है कि हर परिवार को साल में तीन गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। वही उन्होंने कहा कि सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उत्तराखंड की जनता को गढ्ढा मुक्त सड़को की सौगात सरकार दे रही है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाओं से अन्य राज्यों के शतिर अपराधी यहां संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसकी रोकथाम के लिए पूरे राज्य में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम करना शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले अयोध्या में भव राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा किया।

 

जहां बड़ी बड़ी कंपनिया और इंजीनियर भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से पहले कश्मीर में दो विधान और प्रधान के नारे लगाए जाते थे। कश्मीर को बचाने के लिए अगर किसी ने काम किया तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर ने किया। कश्मीर से धारा 370 को हटाने का श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बातों बातों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में आज भी पैट्रोल डीजल की कीमत कांग्रेस शासित राज्यों से कम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में आज भी पैट्रोल डीजल बीस रुपए महंगे हैं, जबकि भाजपा शासित राज्यों में बीस रुपए सस्ता है।

 

जिसका मुख्य कारण यह है कि हमने वेठ को घटाने का काम किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए एक एप को लांच किया गया है। अगर कोई सरकारी मुलाजिम चाहें वह तेहसील,एस डी एम कार्यालय, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग या अन्य किसी विभाग का भी हो और अगर आपसे रिश्वत लेते हैं तो आप उस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अब तक मिली शिकायतों पर ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि उत्तराखंड को पारदर्शी बनाया जाएं। अपने संबोधन में भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक जैसे जटिल मुद्दे को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।आज नजूल भूमि पर बसें हजारों परिवारों को मालकिन हंक दिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रुद्रपुर को जलभराव से मुक्त कराया जाएं, जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भी युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा।इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, भाजपा नेता विकास शर्मा,मेयर रामपाल सिंह, डॉ रंजीत सिंह गिल, सुरेश कोली, ईश्वरी प्रसाद गंगवार, गदरपुर विधायक अरविंदर पांडे,किरन सिंह विर्क,वेद ठुकराल, हिमांशु शुक्ला, सुशील यादव,सुनील यादव,हरीश भट्ट, मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, अनिल चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सुजहात यार खान, परवेज़ खान, वरिष्ठ भाजपा नेता डा राजशाही आदि मौजूद थे। वही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, अपर जिला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता रतूड़ी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन परवेज़ अली, थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी, पार्षद बबलू सागर,अम्बर सिंह, रंजीत सागर, अशोक सागर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

*आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने किया सीएम का विरोध* नगर के गांधी पार्क में आयोजित भागवत कथा में पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा झेलना पड़ा। सीएम जैसे ही भागवत कथा में पहुंचे वहां मौजूद आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएम धामी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहां मौजूद आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएम धामी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर हिटलर शाही का आरोप लगाया। वहां मौजूद इन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ एक धार्मिक कार्यक्रम में आधा घंटा गुज़ार दिया, वही महज़ पांच मिनट का समय निकालकर हमसे बातचीत कर सकते थे। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमें बेरोजगारी की आग में झोंकने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने दून में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए, सीएम धामी के खिलाफ नारे लगाए।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी हाथ हिलाते हुए वहां से अपने काफिले के साथ निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने मात्र 08 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *