जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नैनीताल शहर में गन्दगी, अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित फड़, व्यवसाय के विरूद्व लगभग 3 से 4 घण्टे का अभियान चलाया।

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नैनीताल शहर में गन्दगी, अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित फड़, व्यवसाय के विरूद्व लगभग 3 से 4 घण्टे का अभियान चलाया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

नैनीताल 23 जून 2023 जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिन शुक्रवार को नैनीताल शहर में गन्दगी, अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित फड़, व्यवसाय के विरूद्व लगभग 3 से 4 घण्टे का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 35 से अधिक दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया जो स्थायी रूप से अतिक्रमण किया गया था। ऐसे 24 लोगों का लगभग 17 हजार से अधिक का गन्दगी का चालान किया गया और 12 से अधिक फड़ व्यवसायों का सामान जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

अवैध रूप से पार्क हो रही किराये वाली साइकिलों को मॉलरोड से सीज किया गया। शहर से दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। दो होटल व्यवसाय जिनके द्वारा घरेलु सिलेन्डर प्रयोग में लाया जा रहा था उनके सिलेन्डर सीज करते हुए आवश्यक उत्पाद अधिनियम के तहत उनके ऊपर चालानी कार्यवाही की गर्इ्र। एक दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़े जाने पर एक बोतल और दो क्वाटर सीज करते हुए उनके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

इसी तरह अन्य क्षेत्रों में मालरोड से तल्लीताल तक यह अभियान चलाया गया और आगे भी चलाया जायेगा। तल्लीताल में नैनीताल रोड में रेता बेचने दुकानदार के विरुद्ध खनन अधिनियम में अवैध भण्डारण की चालानी चलानी कार्रवाही करते हुए 60 कट्टे सीज किए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

 

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ मल्लीताल कोतवाल, ट्रॉफिक इंचार्ज आदेश कुमार सहित अन्य सम्बधित अधिकारी मौजूद रहे।
——————-
जिला सूचना कार्यालय नैनीताल। 05942-235605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *