डाक्टरों की लापरवाही आई सामने, मरीज़ को जान का खतरा बताते हुवे जबरदस्ती किया हायर सेंटर रेफर।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संवाददाता 

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही एक बार फिर बनी जान की दुश्मन, आपको बता दें की बीती रात रामनगर निवासी जफर इकवाल की पत्नी गुलबहार को प्रसव पीढ़ हुई तो पति द्वारा अपनी पत्नी गुलबहार को लेकर रामदत्तजोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुँचा तो चिकित्सालय में मौजूदा डॉक्टर द्वारा कहा गया कि आपकी पत्नी की हालत काफी नाजुक है, और हॉस्पिटल में प्रसव कराना बेहद ही खतरनाक हो सकता है, और प्रसुति महिला को यहा से हायर सेन्टर ले जाओ।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

यह बात सुनकर पति ने डॉक्टर से कहा कि यहा प्रसव क्यो नही हो सकता तो डॉक्टर द्वारा कहा गया, कि बच्चा पेट मे असुरक्षित है, यह बात कहकर लेड़ी डॉक्टर द्वारा प्रार्थी और आशा वर्कर के साथ अभद्रता भी की गई और कहा गया कि तू अपनी पत्नी को लेकर यहा से चला जा यह बात सुनकर परेशान पति अपनी पत्नी को लेकर अपने घर वापस आ गया, कुछ ही समय के बाद उस महिला की नॉर्मल डिलीवरी उसके घर पर ही हो गई। जबकि डॉक्टर द्वारा जच्चा और परिवार को जबर्दस्ती भगा दिया गया। वही पति जफर इकबाल ने कहा ने अभद्रता करने वाले डॉक्टर पर प्रशासन से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। वही हॉस्पिटल के सीएमएस चंद्रा पंत ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। अगर कोई डॉक्टर दोषी पाया जाता है। तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *