गुलर्घट्टी मन्दिर में राम चरित्र मानस पाठ व भंडारा सम्पन्न।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। हर साल की भांति इस साल भी नव गर्जिया सास्कृतिक समिति मंदिर,गुलर्घट्टी मे सावन माह मैं रामचरित मानस का पाठ और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मंदिर अध्यक्ष गौतम बिष्ट, महाप्रबंधक सुरेश राजपूत, आयोजक राजीव शर्मा, बिशन पत, संजीव, अनुपम,भगवान दास, रिकिन, मौसम, दिनेश, संजय, अजय, दिवाकर, फुल कुमार, प्रमोद, मिथलेश,मोहित, भागीरथ लाल चौधरी, डॉ ज़फर सैफ़ी, शिव सिंह रावत आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
फ़ोटो-