हल्द्वानी में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

हल्द्वानी, 15 अगस्त, 2022 हल्द्वानी में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौजूद रहे, स्कूलों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने ध्वजारोहण कर देश को राष्ट्रीयता के भाव में एक सूत्र में पिरोए जाने को लेकर आमजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही आजादी के 75 वर्ष में देश की तरक्की और उन्नति मैं प्रत्येक नागरिक के परस्पर सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है, जहाँ धर्म की आजादी के साथ ही विकास की पूर्ण स्वतन्त्रता है।

यह भी पढ़ें 👉  **जिलाधिकारी मनीष कुमार की संवेदनशील पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर।

 

शहीदों को नमन करते हुए उन्होनें कहा कि हमें देश की आजादी के तमाम शहीदों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के सपनों के अनुरूप सबल, विकसित एवं सशक्त भारत का निर्माण करना है। वही पूर्व कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने भी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी और आजादी के स्वाधीनता सेनानियों को याद किया। शहर के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थान में प्रातः 09 बजे ध्वाजारोहण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ


—————————————————–
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल- 81715-55477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *