देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय समिति द्वारा आयोजित होली में लोगों ने एक दूसरे को टीका लगाकर गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय पर नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा आयोजित होली में लोगों ने एक दूसरे को टीका लगाकर गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने आम जनता खासकर महिलाओं से सामाजिक सद्भाव ,भाईचारा ,एकता के पर्व होली को नशा, शराब से दूर रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

इस अवसर पर लोगों ने होली के गीत एवं झोडे गाये तथा नाचे।इस अवसर पर प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, धनेश्वरी घिल्डियाल, पान सिंह नेगी, तुलसी छिम्बाल, लक्षिता नेगी, सरस्वती जोशी, कौशल्या, किरन आर्य,धनों देवी, मेघा, चिंताराम, नंदकिशोर, मनीष कुमार, लालमणि, मदन मेहता ,आनंद सिंह नेगी, एस आर टम्टा ,सुनील परनवाल, दिगंबर बवाड़ी, मनिंदर सिंह सेठी, इंद्र सिंह मनराल, सलीम मलिक आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *